जानिए अशोकनगर में ऐसा क्या हो गया कि कलेक्टर पर भड़क गए सीएम शिवराज
भोपाल। जबलपुर संभाग में यूरिया सप्लाई में अनियमितता मिलने पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह लगातार एक्शन मोड पर बने हुए हैं। सीएम के निर्देश पर जबलपुर कलेक्टर और आईजी ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर 2 गोडाउनों से 129 मेट्रिक टन यूरिया बरामद कर लिया है। इसके बावजूद भी सीएम शिवराज के तेवर नरम नहीं हो रहे। शनिवार सुबह एक बार फिर उन्होंने जबलपुर संभाग के साथ ही अशोक नगर के कलेक्टर और कृषि विभाग के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर कलेक्टर से कहा आप इस पूरे मामले को अच्छी तरह से इन्वेस्टिगेट करें। साइंटिफिक तरीके से इन्वेस्टिगेशन करिए और दोषी को सख्त से सख्त सजा दीजिए। मैं किसी को भी गड़बड़ नहीं करने दूंगा, जो गड़बड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा आप ढंग से खाद की आपूर्ति और मांग की जानकारी रखें। यूरिया खाद की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार से जो भी बात करनी होगी मैं करूंगा और प्रदेशवासियों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करूंगा। सीएम ने अधिकारियों को इस बात के भी निर्देश दिए कि पहले से ही आंकलन कर अधिक मात्रा में यूरिया खाद मंगाए ताकि रबि की फसलों को कोई नुकसान न हो।
डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम करें दुरुस्त: सीएम
अशोकनगर के खाद्य वितरण केंद्र में किसानों की लाइन लगने की सूचना मिलने पर सीएम शिवराज ने तत्काल अशोकनगर कलेक्टर को कॉल कर नाराजगी जताई। सीएम ने निर्देश दिया कि खाद की पर्याप्त आपूर्ति रखें और जरूरत पड़े तो डिसटीब्यूशन प्वाइंट और बढ़ाएं ताकि किसी भी प्रकार से किसानों को असुविधा न हो और न ही लंबी कतार में लगना पडे। अशोकनगर कलेक्टर ने सीएम को बताया कि अशोकनगर में अभी 2894 मैट्रिक टन खाद की उपलब्धता है। सीएम ने किसानों को मदद पहुंचाने के लिए अधिकारियों को हर संभव मदद करने की बात कही।
3 जिलों में डिस्ट्रीब्यूटर किया यूरिया
जबलपुर संभाग के कलेक्टर ने सीएम शिवराज को जानकारी दी कि कल 2 गोदामों में छापा मारकर 129 मेट्रिक टन यूरिया बरामद किया गया। उस यूरिया को मंडला, डिंडोरी और देवास के सरकारी गोदामों में डिस्ट्रीब्यूटर किया गया है। सीएम ने अधिकारियों को यूरिया डाइवर्ट किए जाने की बजे जाने के मामले की पूरी गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए।