जानिए किन 4 तरीकों से शिवराज सरकार दे रही युवाओं को रोजगार
इंदौर। रोजगार दिवस के मौके पर पीथमपुर में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की मौजूदगी में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन और एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के बीच एमओयू साइन किया गया। कार्यक्रम में 3 लाख 19 हजार युवाओं को स्वरोजगार के लिए शिवराज सरकार द्वारा लोन स्वीकृत किया गया। जिस तेजी से पीथमपुर में विभिन्न उद्योग लगाए जा रहे हैं इससे अब पीथमपुर औद्योगिक राजधानी बनता जा रहा है। अब जल्द ही पीथमपुर में आईटी, ई-कॉमर्स, डाटा सेंटर के साथ ही वाणिज्यिक वा लॉजिस्टिक उद्योगों की अलग-अलग स्थापना की जाएगी। वहीं कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने महिलाओं के लिए अलग इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की बात कही ताकि बहन-बेटियों को रोजगार मिले और वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
आज पीथमपुर में सीएम शिवराज की उपस्थिति में 1371 करोड़ रुपए के भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम संपन्न हुए। सीएम शिवराज ने बताया कि इस समय पूरे देश में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का काम हो रहा है अभी महाकाल लोक के प्रथम चरण का लोकार्पण हुआ और अब हम वाग्देवी की प्रतिमा भी वापस लाने के प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बताया कि हम मध्य प्रदेश के युवाओं को 4 तरीके से रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के साथ ही युवाओं को मुद्रा योजना, युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। साथ ही सीएम ने मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत सभी जाति, समाज के गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरवाने की बात कही। शिवराज सरकार का संकल्प है कि 1 साल के अंदर 1 लाख युवाओं को नौकरी देना, वहीं इसी महीने 40 हजार पदों के लिए भर्ती भी निकाली जाएगी।
देश-विदेश के लोगों के लिए वरदान साबित हुआ पीथमपुर
पीथमपुर के दवा बनाने वाले सेक्टर ने देश ही नहीं विदेश में भी कोरोना काल के दौरान अद्भुत काम करते हुए दवाएं पहुंचाई। पीथमपुर में वर्तमान में 1100 एमएसएमई इकाई कार्यरत हैं और इनमें 12277 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। साथ ही 95 बड़ी औद्योगिक इकाइयां भी संचालित हो रही है जिनमें 26 हजार करोड रुपए का निवेश हुआ है और 53 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है।