जानिए किस तरीके से कूनो में चीतों को छोड़ेंगे पीएम मोदी
भोपाल। बीते 15 दिनों से श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अपने जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को पीएम मोदी नामीबिया से लाए जाने वाले अफ्रीकन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। पीएम के मंच के ठीक नीचे 6 फिट ऊंचे पिंजरे में अफ्रीकन चीतों को रखा जाएगा। दोपहर करीब 12 बजकर 5 मिनट पर पीएम मंच से पिंजरे का लीवर घूमाकर चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोडेंगे।
मध्यप्रदेश में चीता परियोजना की शुरुआत करने आ रहे पीएम मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा की दृष्टि से कूनों में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। यहां पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के कमांडो तैनात रहेंगे। पूर्व में सीएम शिवराज यह बात स्पष्ट कर चुके हैं कि चीते कभी मनुष्य पर हमला नहीं करते, इसी के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने पीएम मोदी के कूनों में उतरने पर सहमति जताई है। हालांकि कार्यक्रम में केवल कुछ चुनिंदा वीवीआईपी, वन विभाग के अफसर और सुरक्षा कर्मी ही मौजूद रहेंगे।
मुख्य मंच पर पीएम समेत 4 लोग रहेंगे मौजूद
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर कूनो में आयोजित कार्यक्रम के लिए 12 फीट ऊंचा एक मंच तैयार किया जा रहा है जिसके नीचे ही पिंजरे में चीतों को रखा जाएगा। इस मंच पर पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय वन मंत्री, सीएम शिवराज और वन मंत्री विजय शाह मौजूद रहेंगे। यहां से 500 मीटर दूरी पर स्थित एक 10 फीट ऊंचा मंच भी होगा जिसमें सिलेक्टेड वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। वहीं अफ्रीकन चीतों को लाने के लिए वन विभाग की टीम और भारत सरकार के अधिकारी नामीबिया रवाना हो चुके हैं। 16 सितंबर को इन चीतों को विशेष प्लेन से जयपुर लाया जाएगा। जयपुर से सेना के विमान से चीतों को कूनो नेशनल पार्क तक पहुंचाया जाएगा।