केके मिश्रा का बयान कांग्रेस का ऑफिशियल बयान है!: विश्वास सारंग
भोपाल। ब्राह्मण समाज को लेकर एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी नेता जमकर हमलावर हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि किसी भी पार्टी के प्रवक्ता का बयान पार्टी का अधिकृत बयान माना जाता है ऐसे में कमलनाथ और केके मिश्रा द्वारा मामले पर कोई सफाई नहीं देने से यह बात स्पष्ट हो रही है कि यह कांग्रेस की मानसिकता है जो केके मिश्रा द्वारा शब्दों में जाहिर कर दी गई। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इटली की महारानी जिस पार्टी में राज करती हो उसकी मानसिकता हिंदुओं के लिए इस प्रकार की ही होगी।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्य जनक क्या होगा कि एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता केके मिश्रा ब्राह्मण समाज को गाली दे रहे हैं। किसी भी पार्टी का प्रवक्ता यदि कोई बात कहता है तो वह पार्टी का ऑफिशियल बयान माना जाता है। केके मिश्रा द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर गाली गलोज करते का वीडियो सामने आए 24 घंटे हो गए लेकिन कांग्रेसियों ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया और न ही कोई कार्यवाही की। इससे पता चलता है कि वह कांग्रेस का अधिकृत बयान है। हिंदू धर्म समुदाय और उससे जुड़े अलग-अलग प्रकल्प के खिलाफ बयानबाजी करना, नीचा दिखाना यह कांग्रेस का एजेंडा है। हिंदू धर्मावलंबियों का अपमान कांग्रेस की मानसिकता है।