खड़कपुर स्टेशन एशिया के सबसे जटिल स्टेशन में से एक- रेल मंत्री
खड़गपुर- ओड़िसा हादसे के बाद से ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव फुल फॉर्म चल रहे हैं। लगातार निरीक्षण और समीक्षा कर रेलवे खामियों को दूर कर रहे हैं। आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खड़गपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की।
उन्होंने कहा, “खड़कपुर स्टेशन एशिया के सबसे जटिल स्टेशन में से एक है। यहां का इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम एशिया के सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में से एक है। सारे टीम के साथ मुलाकात हुई है। खड़कपुर स्टेशन को कैसे और बेहतर बनाया जाए इसके लिए ही सब कुछ ध्यान से और प्लान करके किया जा रहा है।”
ओड़िसा ट्रैन हादसे में भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव काफी सक्रिय रहे जिसके बाद ट्रैक जल्द शुरू करवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।