कान्हा बने मामा शिवराज, साधना मामी खींचती रहीं डोर
देश भर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई है। इस मौके पर जगह-जगह पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। वहीं, मध्य प्रदेश के दिग्गज राजनेताओं के घर भी जन्माष्टमी की धूम रही है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर भी जन्माष्टमी उत्सव हुआ है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान भजन खाते भी दिखे हैं। साथ ही उत्सव के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मटकी भी फोड़ी है।
नटखट नंदलाला बने मामा
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जन्माष्टमी पर भी उनका अलग रूप देखने को मिला है। भोपाल स्थित आवास पर आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में शिवराज सिंह चौहान नटखट नंदलाला बने हैं। उन्होंने मटकी फोड़ी है। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान मटकी की डोर खींचती रही हैं। वहीं, गोविंदाओं की टोली ने मामा को गोद में उठाया। इस दौरान उन्होंने नारियल से मटकी फोड़ी है। मटकी के फोड़ने के बाद कान्हा बने मामा पर मखन गिरता रहा है। भगवान के भजनों के साथ भक्तिमय माहौल में नंदलाला का जन्मोत्सव मनता रहा है। इसके कई वीडियो सामने आए हैं। जन्माष्टमी उत्सव के दौरान शिवराज सिंह चौहान के आवास पर बीजेपी के नेता भी बड़ी संख्या में जमा रहे हैं। बीजेपी नेताओं के साथ शिवराज सिंह चौहान ने भगवान श्रीकृष्ण का भजन गाया है।
शिवराज सिंह चौहान ने भजन गया
वहीं, जन्माष्टमी पर कलाकारों और बीजेपी नेताओं के साथ शिवराज सिंह चौहान ने कृष्ण भजन भी गाया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी वह मंच पर ले गए। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है। मामा के साथ बीजेपी के नेता भी सुर में सुर मिलाते रहे हैं। गौरतलब है कि जब शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सीएम थे, तब भी धूमधाम से जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन वहां होता था।