KamalNath के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने दिया इस्तीफा, पार्टी से नाराज़ चल रहे सलूजा ने कही ये बात
इन दिनों कांग्रेस में चिंतन शिविर के बाद से ही इस्तीफों का दौर तूल पकड़े हुए है। वहीं, अब इसकी आग मध्यप्रदेश तक आ गई है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता और कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने अपने सारे पदों से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार सलूजा ने 27 मई को अपना त्यागपत्र दिया था जिसे आज कांग्रेस कमेटी ने स्वीकार कर लिया है।
सलूजा ने 27 मई को त्याग पत्र भेजते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से कहा था कि द्वारा कल 26 मई 2022 को रात्रि में मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की नई टीम घोषित की गयी है। मेरी कांग्रेस व आपके प्रति पिछले 30 वर्षों की निष्ठा , ईमानदारी व कार्यों का मुझे बहुत ही अच्छा इनाम आपने इस सूची में उल्लेखित कर दिया है। मेरा किसी को भी दी गयी किसी भी जवाबदारी पर कोई विरोध नही है। मैं आपके द्वारा दी गयी किसी भी जवाबदारी का निर्वहन करने में असमर्थ हूँ। मैं आपके द्वारा सौंपी गयी सभी ज़िम्मेदारियों व कांग्रेस के सभी पदो से त्यागपत्र दे रहा हूँ। त्यागपत्र आपको ईमेल भी कर दिया है। आपके इस स्नेह व सम्मान के प्रति सदैव आपका आभारी रहूँगा।
कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से नरेन्द्र सलूजा उनके मीडिया समन्वयक की भूमिका निभा रहे थे। पिछले दिनों जब पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस्तीफा दिया तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केके मिश्रा को अध्यक्ष बनाकर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी। सलूजा को उस टीम में उपाध्यक्ष बनाया गया और उनकी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक की भूमिका को भी बरकरार रखा गया। लेकिन सलूजा नई टीम के गठन और स्वयं को लेकर दी गई भूमिका से नाराज थे।
नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में इसे जाहिर करते हुए लिखा की – मेरी कांग्रेस और आपके प्रति पिछले 30 साल की निष्ठा, ईमानदारी व कार्यों का मुझे बहुत ही अच्छा इनाम आपने इस सूची में उल्लेखित कर दिया है। मेरा किसी को भी दी गई किसी भी जवाबदारी पर कोई विरोध नहीं है। मैं आपके द्वारा दी गई किसी भी जवाबदारी का निर्वहन करने में असमर्थ हूं और आपके द्वारा सौंपी सभी जिम्मेदारियों व कांग्रेस के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं।