कमलनाथ तेरा भी घमंड टूटेगा- कांग्रेस नेता
डिंडोरी- कांग्रेस पार्टी में लगातार हो रही नियुक्तियां और कहीं नियुक्तियों को लागू होने से रोका जा रहा है इस बीच कांग्रेस के ही नेता पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ बगावत करने के लिए तैयार हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी करने पर डिंडोरी जिले के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पर कार्रवाई हुई है। पार्टी ने वीरेंद्र शुक्ला को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में कांग्रेस ने वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को जिलाध्यक्ष के पद से हटाकर अशोक पड़वार को कमान सौंपी है। पद से हटाए जाने के बाद वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने ट्ववीट कर कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी की थी। उन्होंने लिखा था कि हवाई जहाज और सोने की लंका, रावण के पास भी थी, कमलनाथ तेरा भी घमंड टूटेगा।
वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को जिलाध्यक्ष के पद से हटाने के बाद डिंडौरी जिले में कांग्रेस पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है। कल जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्योहार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते, पार्षद राजेश पारासर, रजनीश राय, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वैभव कृष्ण परस्ते और अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।