कमलनाथ लोगों से कांग्रेस के लिए वोट की अपील करते हैं, लेकिन खुद वोट डालने नहीं गए: सीएम शिवराज

- सीएम शिवराज का तंज: क्या कमलनाथ का कांग्रेस से भरोसा उठ गया
बालाघाट। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने खुद को घेरने का मौका दे दिया बीजेपी को। आज सीएम शिवराज सिंह परिवार के साथ अपने गृह नगर जैत मतदान करने पहुंचे लेकिन कमलनाथ ने अपने गृह नगर जाकर मतदान नहीं किया। अब इस पर बीजेपी कमलनाथ पर जमकर निशाना साध रही है, कहा जा रहा है कि क्या कांग्रेस में वोट से विश्वास उठ गया। बीजेपी ने कमलनाथ पर मतदान न करके लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया।
बालाघाट में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने तो आज अपने गांव जाकर मतदान किया, लेकिन कमलनाथ ने मतदान नहीं किया। कमलनाथ जगह-जगह जाकर जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं लेकिन उन्होंने खुद वोट नहीं डाला। सीएम ने तंज कस्ते हुए कहा कि अरे कमलनाथ जी आप कम से कम उसे ही वोट दे देते जो कांग्रेस की तरफ से खड़ा था, क्या कांग्रेस में तुम्हारा विश्वास खत्म हो गया। सीएम ने कहा कमलनाथ बड़े लाडसाहब हैं उन्हें लगता है कि जनता, गरीब वोट करे और वह तो बड़े आदमी हैं जो केवल राज करेंगे। सीएम ने कमलनाथ पर वोट न डालकर लोकतंत्र के अपमान का आरोप लगाया।
कमलनाथ बताए प्रदेश के लिए क्या किया: सीएम
सीएम शिवराज ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने अपनी 15 महीने की सरकार में सारी जन हितैषी योजनाएं बंद कर दी थी। संबल योजना से हम बहनों को बेटा-बेटी के जन्म पर कुल 16 हजार रूपए उनके खाते में जमा करवाते थे, लेकिन कमलनाथ ने वह योजना बंद कर दी। कमलनाथ ने कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रूपए देने का वादा किया लेकिन भांजे-भांजियां हो गए लेकिन कमलनाथ ने पैसे नहीं दिए।