कमलनाथ दंभ की राजनीति करते हैं, खुद को प्रदेश का नेता स्थापित करने में लगे हुए हैं: विश्वास सारंग
भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ड्यूटी अलग-अलग जिलों में लगाने पर बीजेपी जमकर हमलावर है। बीजेपी का आरोप है कि इसके माध्यम से कमलनाथ उन नेताओं को बताना चाहते हैं कि वह लोग केवल 1 जिले के नेता है और कांग्रेस में केवल कमलनाथ ही प्रदेश के नेता हैं।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कमलनाथ कांग्रेस में खुद को सबसे बड़े नेता प्रदर्शित करने में लगे हैं और इसीलिए उन्होंने अलग-अलग जिलों में कांग्रेस नेताओं की ड्यूटी लगाई है। कमलनाथ दंभ की राजनीति करते हैं वह खुद बने रहना चाहते हैं सबसे बड़े नेता। उन्होेंने दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी को एक नगर निगम का नेता बना दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को ग्वालियर तथा विवेक तन्खा को जबलपुर में समेट दिया है। यह कमलनाथ का सुपिरिओरिटी कॉम्प्लेक्स स्थापित करता है।