इंदौर से ग्वालियर, जबलपुर का सफर हुआ आसान, 2 नई फ्लाइट्स का हुआ शुभारंभ
- सीएम शिवराज ने कहा: रीवा और उज्जैन में बनाएंगे ग्रीन फील्ड
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब जबलपुर से इंदौर, इंदौर से ग्वालियर आने जाने का सफर और आसान होने जा रहा है। मंगलवार को सीएम शिवराज की वर्चुअल उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलाइंस एयर कंपनी की 2 नई उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट्स का संचालन प्रारंभ किया।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री विजय कुमार सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही फ्लाइट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित है इस कारण देश के किसी भी हिस्से में मध्य प्रदेश से त्वरित गति से पहुंचा जा सकता है मध्यप्रदेश में चाहे पर्यटक स्थल हो या उद्योग सभी का विकास तेजी से किया जा रहा है। एक बार फिर देश भर में इंदौर को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनने पर बधाई। पीएम मोदी के नेतृत्व में दूसरे महाद्वीप से चीते कूनो लाए गए हैं। अब मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के साथ ही लेपर्ड और चीता स्टेट भी बन गया है। प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं।
ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की बन रही योजना
सीएम ने कहा कि रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार के साथ ही ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर के लिए 2 नई फ्लाइट शुरू होने पर ग्वालियर और जबलपुर की जनता को बधाई दी। जबलपुर के आसपास काफी प्राकृतिक संपदा है, वहीं ग्वालियर भी अपने आप में अद्भुत है, वहां पर्यटन की अपार संभावनाएं। अब यहां पर और अधिक फ्लाइट्स की शुरुआत होने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।