माताओं, बहनों और बेटियों को आगे बढ़ाने वाला बजट हैं- मुख्यमंत्री शिवराज
केंद्र सरकार द्वारा आज लोकसभा में बजट पेश किया गया, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के राज्य सरकारों के समस्त मुख्यमंत्रियों ने मीडिया में बजट की उपलब्धियों को लेकर मीडिया से बातचीत की जानी हैं वही मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री जी का संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है।
एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध भारत और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है।
यह बजट सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी है। समाज के हर वर्ग का कल्याण इस बजट में निहित है। देश के हर राज्य का कल्याण इस बजट में निहित है।
यह गरीब कल्याण का बजट है। यह किसानों के उत्थान का बजट है। यह माताओं, बहनों और बेटियों को आगे बढ़ाने वाला बजट है। यह मध्यमवर्ग को सशक्त करने वाला बजट है।
₹7 लाख तक की आय टेक्सफ्री की गई है। यह कमजोर वर्गों के कल्याण का बजट है। यह नौजवानों का बजट है। ऐसे बजट के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश के साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।