इंदौर ने छुआ सातवां आसमान : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में MP बना देश का दूसरा सबसे क्लीन स्टेट, शिवराज ने दी बधाई
11 months ago Kabootarbabaइंदौर मतलब स्वच्छता…इंदौर ने फिर स्वच्छता में सातवां आसमान छुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में मध्य प्रदेश के इंदौर और गुजरात के सूरत को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला। इंदौर को लगातार 7वीं बार ये अवॉर्ड मिला है। वहीं मध्यप्रदेश को देश के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड मिला है।
बता दें, महामिह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के भारत मण्डपम कन्वेंशन सेंटर में ये अवॉर्ड सीएम डॉ. मोहन यादव को प्रदान किया। मध्यप्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला है। इस बार कुल 9500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है। भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में पांचवा स्थान मिला है। बुधनी को वेस्ट जोन का अवार्ड मिला है।
स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपन का इंदौर
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 11, 2024
स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने पर अत्यंत प्रसन्न तथा गौरवान्वित हूँ।
इंदौर ने जनभागीदारी तथा जनसहयोग से स्वच्छता में नया कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
इस उपलब्धि के लिए सभी… pic.twitter.com/mhxO9kl1zd
पूर्व सीएम शिवराज ने दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर बनने पर इंदौरवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत संकल्प को याद किया। उन्होंने कहा- स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपन का इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने पर अत्यंत प्रसन्न तथा गौरवान्वित हूँ। इंदौर ने जनभागीदारी तथा जनसहयोग से स्वच्छता में नया कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए सभी इंदौरवासियों, स्वच्छता मित्रों, नगर निगम के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। आपके समर्पण, निष्ठा तथा कर्तव्यपरायणता ने इंदौर और मध्यप्रदेश का पूरे देश में मान बढ़ाया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत संकल्प को इंदौर और पूरा मध्यप्रदेश साकार कर रहा है।
स्वच्छता मध्यप्रदेश का स्वभाव है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 11, 2024
मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में अपनी बुधनी देश का नम्बर-1 कस्बा बनी है।
राष्ट्रीय स्तर पर बुधनी को मिला ये सम्मान जनता के सहयोग और अधिकारियों-कर्मचारियों के समर्पण तथा परिश्रम का परिणाम है।
मैं सभी को बधाई तथा… pic.twitter.com/0cbl096tA4
बुधनी देश का नंबर-1 कस्बा बना
वहीं शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा सीट बुधनी जहां शिवराज 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं ऐसा बुधनी देश का नंबर-1 कस्बा बना है। सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता मध्यप्रदेश का स्वभाव है। उन्होंने लिखा- स्वच्छता मध्यप्रदेश का स्वभाव है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में अपनी बुधनी देश का नम्बर-1 कस्बा बनी है। राष्ट्रीय स्तर पर बुधनी को मिला ये सम्मान जनता के सहयोग और अधिकारियों-कर्मचारियों के समर्पण तथा परिश्रम का परिणाम है। मैं सभी को बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूँ, हम सभी मिलकर अपनी बुधनी को और भी आगे लेकर जाएंगे।