हनी ट्रैप में फंसा भारतीय साइंटिस्ट,एटीएस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र- डीआरडीओ के एक साइंटिस्ट को पाकिस्तानी एजेंट को सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। दरअसल, महाराष्ट्र एटीएस ने प्रदीप कुरूलकर को पुणे से गिरफ्तार किया है. कुरूलकर डीआरडोओ में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत हैं. आरोप है कि उन्होंने हनी ट्रैप में फंसकर पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां मुहैया कराई है।
इससे पहले भी कई बार देश में कई ऐसी घटनाएं हुई जिसमें पाकिस्तानी एजेंटों द्वारा भारतीय लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर भारत की खुफिया जानकारी खट्टा दुश्मन देश द्वारा की गई।
बताया गया है कि प्रदीप कुरूलकर ने व्हाट्सऐप कॉल और व्हाट्सऐप मैसेजे के जरिए डीआरडीओ की खुफिया जानकारी पाकिस्तान के गुप्तचर विभाग को दी है. इसके लिए उन्हें पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव हेंडलर ने हनी ट्रैप में फंसाया था. फिलहाल एटीएस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
एटीएस द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (PIO) के गुर्गों के साथ व्हाट्सएप मैसेज, वॉयस कॉल, वीडियो आदि के जरिए डीआरडीओ के वैज्ञानिक द्वारा संपर्क किया गया था। डीआरडीओ के अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है, जिससे संवेदनशील सरकारी खुफिया जानकारी से समझौता किया गया है, जो दुश्मन देश के हाथों में जाने से भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है।