भारतीय क्रिकेट टीम जल्द आ रही है घर, 4 जुलाई को पहुंचेगी भारत
Indian cricket team: T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला गया था। इस मुकाबले को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 7 रनों से जीत लिया था। वहीं वर्ल्ड कप जीतने के बाद सभी भारतीय फैंस टीम इंडिया का इंडिया वापस आने का इंतजार बेसब्री से कर रहें है। दरअसल वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बाद बारबाडोस में भयंकर तूफान आ गया, जिसकी वजह से वहां लॉकडाउन लगा दिया गया। बारबाडोज में एयरपोर्ट से लेकर सभी जगह बंद कर दी गई,जिस वजह से टीम इंडिया बारबाडोस में अभी तक फसी हैं। लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है की जल्द ही भारतीय टीम इंडिया वापस आ रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया बारबाडोस के समयानुसार 3 जुलाई को वहां पर देर रात 1 बजे रवाना हो सकती है, जिसके बाद टीम गुरुवार 4 जुलाई को भारत पहुंच जाएगी। बारबाडोज में टीम इंडिया के साथ BCCI सेक्रेट्री जय शाह भी साथ आएंगे। साथ ही भारतीय मीडिया और टीम स्टाफ के लोग भी भारतीय टीम के साथ वापस आएंगे। यह फ्लाइट सीधे दिल्ली पहुंचेगी जहां टीम इंडिया का बेहतरीन स्वागत किया जाएगा।