अमेरिकी सुपरमार्केट में भारतीय नागरिक की हुई हत्या, रुक नहीं रहा हत्याओं का सिलसिला
अमेरिका में एक और भारतीय नागरिक की हत्या गोली मारकर कर दी गई। यह पहली खबर नही है जब अमेरिका में भारतीय नागरिक की हत्या हुई हो। यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं 22 जून को अमेरिका के टेक्सास राज्य की एक दुकान में चोरों के दौरान 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दसारी गोपीकृष्ण के रूप में की गयी है। वह आंध्र प्रदेश के बापटला जिले का रहने वाला था। आंध्रप्रदेश का गोपीकृष्ण बेहतर आजीविका की तलाश में आठ महीने पहले अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अमेरिका आया था। दसारी गोपीकृष्ण वहां एक सुपरमार्केट में काम कर रहा था। और डलास के प्लीजेंट ग्रोव में एक दुकान पर यह घटना हुई । घटना के दौरान गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण वह वही गिर पड़े और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने दसारी गोपीकृष्ण की हालत को गंभीर बताया और रविवार को इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। देहांत की खबर सुनते ही पत्नी और बच्चे फूट फूट कर रोने लगे। साथ ही उनका पूरा समुदाय शोक मना रहा है।
यह पहली दुर्घटना नही है जब अमेरिका में भारतीय नागरिक की मौत हुई हो। दावा है कि इस साल अब तक भारतीय मूल के कम से कम 11 छात्रों की मौत हो चुकी है। यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है साथ ही लगातार बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि बोस्टन में रह रहीं लक्ष्मी थलांकी ने 10 मौतों का डेटा एनालिसिस कर बताया कि भारतीय नागरिकों की मौत संदिग्ध घटनाएं हैं। भारतीय मूल निवासी जो अमेरिका में रहते है उनकी मौत की वजह संदिग्ध गोलीबारी या किडनैपिंग के अलावा सुसाइड के लिए उकसाने वाला मानसिक तनाव और हिंसक अपराध तक शामिल हैं।