भारत ने हमेशा ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है,PM मोदी।
जोहान्सबर्ग में चल रहे 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि
मुझे खुशी है कि तीन दिन की इस बैठक से कई साकारत्मक परिणाम सामने आए हैं। हमने ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ पर इसका विस्तार करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है।भारत ने हमेशा ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है। भारत का मानना रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा।पीएम मोदी ने कहा मुझे खुशी है कि हमारी टीम ने मिलकर एक्सपेंशन के Guiding Principles, Standards, Criteria और Procedures पर सहमति बनाई है। इनके आधार पर आज हम अर्जेंटीना, इजिप्ट, ईरान, सऊदी अरब, इथियोपिया और यूएई का ब्रिक्स का स्वागत करने के लिए सहमत हुए हैं।चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर पीएम मोदी ने बड़े ही गर्व से कहा कि कल शाम भारत के चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिण ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की। ये सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि विश्व के पूरे वैज्ञानिक समुदाय के लिए उपलब्धि है।