भारत को मिला पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर “प्रचंड”, राजनाथ सिंह बोले: नाम लाइट है, काम हैवी करेगा
राजस्थान। सोमवार का दिन भारतीय वायुसेना के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया। भारतीय वायुसेना को देश का पहला स्वदेशी लाइट कॉन्बैट हेलीकॉप्टर “प्रचंड” 22 साल के इंतजार के बाद मिल गया। अब इस स्वदेशी हेलीकॉप्टर को जोधपुर में तैनात किया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जोधपुर एयरबेस पर आयोजित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को भारतीय सेना को औपचारिक रूप से सौंपा। उन्होंने कहा “प्रचंड” को वायु सेना में शामिल करने के लिए नवरात्रि से अच्छा समय और राजस्थान की धरती से अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती थी, यह भारत का विजय रथ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा इसका नाम जरूर लाइट कॉन्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड है लेकिन यह काम बहुत हैवी करेगा। यह विभिन्न प्रकार के गोला बारूद को रखने और शीघ्रता से नियत स्थान पर पहुंचाने में सक्षम है।
कारगिल युद्ध में महसूस हुई थी प्रचंड की जरूरत
प्रचंड हेलीकॉप्टर से 1 मिनट में 750 गोलियां दागी जा सकती हैं। इसका डिजाइन और विकास आधुनिक युद्ध क्षेत्र की जरूरतों के मद्देनजर किया गया है। वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के समय इस हेलीकॉप्टर की जरूरत महसूस की गई थी। दो दशकों की रिसर्च एंड डेवलपमेंट का प्रतिफल है यह प्रचंड हेलीकॉप्टर।