राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अब 18 की जगह 20 जुलाई को होगी दूसरे चरण की काउंटिंग
भोपाल। मध्यप्रदेश में 13 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव के मतदान की काउंटिंग अब 20 जुलाई को होगी। 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव होने के चलते नगरीय निकाय चुनाव के वोटों की काउंटिंग की तारीख 2 दिन के लिए बढ़ाई गई है।
बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग को 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा होने के चलते मतदान की तारीख भी आगे बढ़ाने के लिए पत्र मिला है। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग मतदान की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है। ज्ञात हो कि प्रदेश की पांच नगर निगम सीटें कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में 13 जुलाई को मतदान होना है।