श्री महाकाल लोक के दूसरे चरण में उज्जैन में भू-माफियाओं से मुक्त 7 एकड़ जमीन पर बनेगा मेघदूत वन, सीएम ने किया शिलान्यास
- श्री महाकाल लोक के निर्माण में लगे कामगारों को सीएम ने परोसा भोजन
उज्जैन। श्री महाकाल लोक के द्वितीय चरण के अंतर्गत अब मेघदूत वन का निर्माण होगा। हाल ही में माफियाओं से मुक्त कराई गई 7 एकड़ जमीन पर मेघदूत वन का निर्माण किया जाएगा। मेघदूत वन के निर्माण के लिए सीएम शिवराज ने आज शिलान्यास किया। साथ ही सीएम ने श्री महाकाल लोक के निर्माण कार्य में लगे कामगारों का सम्मान किया और उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा।
मेघदूत वन का भूमि पूजन करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकाल लोक के निर्माण कार्य में लगे कामगारों का सम्मान किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इन लोगों ने अपना पसीना बहाया, पत्थर तोड़े, गारा ढोया और महाकाल महाराज की कृपा से सुंदर श्री महाकाल लोक गढा। उन्होंने यह भी कहा कि अपने श्रम बिंदुओं से इस क्षेत्र को सिंचित करने वाले सभी कामगार, शिल्पकार आज यहां पधारे हुए हैं। इन्हीं लोगों के परिश्रम से यह सुंदर श्री महाकाल लोक बना है। सीएम ने इन लोगों को भोजन परोसा और स्वयं भी उनके साथ भोजन किया और परम आनंद का अनुभव किया।
11.36 करोड रुपए खर्च कर बनेगा मेघदूत वन
उज्जैन में भू-माफियाओं से 69 करोड रुपए कीमती 7 एकड़ जमीन जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं में मुक्त कराई है। भू-माफियाओं द्वारा इस जमीन पर 187 दुकान और गार्डन बनाकर अवैध रूप से कमाई की जा रही थी। अब उस जमीन पर उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 11.36 करोड रुपए की लागत से मेघदूत वन विकसित किया जाएगा। साथ ही 650 वाहनों की पार्किंग एवं वाहन हेतु चार्जिंग पॉइंट्स की व्यवस्था की जाएगी। यहां सुंदर प्रवेश क्षेत्र, हरियाली क्षेत्र, पैदल मार्ग, नदी के किनारे के कटाव को रोकने के लिए मियावाकी वन तकनीक के साथ विभिन्न 55 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही योग करने के लिए स्टेज भी बनाया जाएगा। मेघदूत भवन का शिलान्यास करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाबा महाकाल धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की