नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ से नाराज कांग्रेसी उतरे सडकों पर
- अब 25 जुलाई को सोनिया गांधी को दोबारा पेश होना होगा ईडी के सामने
दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में आज ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ की। इस बीच बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, अजय माकन, पी चिदंबरम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल हैं।
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ के बाद आज ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए पूर्व में ही 50 सवालों की लिस्ट तैयार कर ली थी। दोपहर में सोनिया गांधी ईडी कार्यालय से वापस अपने घर लौटी, इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहीं। वहीं पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 75 कांग्रेसी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि ये अन्याय चल रहा है और अन्याय की राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं सचिन पायलट ने कहा लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम हो रहा है।