तमिलनाडु में शिवराज का राहुल गांधी पर तंज, कहा-राहुल गांधी जहां जहां जाते हैं वहां वहां कांग्रेस हारती है

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तेलंगाना और केरल के बाद अब तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। पूर्व सीएम ने बुधवार को तमिलनाडु के मदुरै स्थित प्रसिध्द मीनाक्षी मंदिर में माँ अम्मन की पूजा अर्चना व दर्शन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की। वहीं चौहान ने मदुरै में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता कर कहा कि, भाजपा तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में 25 प्लस सीटें जीतेगी। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, डीएमके सरकार तमिलनाडु में परिवारों को तबाह करने का काम कर रही है। डीएमके, एआईडीएमके से लोग तंग आ चुके हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ तमिलनाडु की जनता भी खड़ी हो रही है।
राहुल गांधी जहां जाते हैं वहां कांग्रेस हारती है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और हुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं, जनता वहाँ कांग्रेस को और साफ कर देती है। अभी पैदल यात्रा करके मध्यप्रदेश आए थे तो जहां-जहां से राहुल गांधी गुजरे सभी जगह कांग्रेस हार गई। अगर कांग्रेस को हराना है तो राहुल गांधी को भेज दो और किसी की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के आयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को ठुकराने पर पूर्व सीएम ने कहा कि, विनाशकाले विपरीत बुद्धि, जब सारा देश उत्सव मना रहा है और एक साथ खड़ा है तब ये लोग विरोध कर रहे हैं, इसलिए इनका विनाश तय है।
स्टालिन सरकार भारत की सबसे करप्ट सरकार है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारत की सबसे करप्ट सरकार अगर कोई है तो वह स्टालिन सरकार है। इनके एक मंत्री जेल में है तो एक मंत्री बेल पर है। यहां की सरकार खुद शराब बेचती है, इस सरकार ने परिवारों को तबाह और बर्बाद करने का काम किया है। मध्यप्रदेश में तो साल 2008 से अब तक कोई नई शराब की दुकान नहीं खुली है। हमारी सरकार ने शराब की दुकानें कम करने और आहते बंद करने का काम किया है। डीएमके की फाइल में सारे घोटाले हैं, जो गड़बड़ें की हैं वो सामने आ रही हैं और इसलिए लोग डीएमके के खिलाफ प्रभावी कोई विकल्प देखते हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी को देखते हैं। तेजी से हम लोग काम कर रहे हैं। कर्नाटक में हमारी प्रभावी उपस्थिति है, हम सरकार बना चुके हैं। तेलंगाना में हमने काफी वोट बढ़ाए हैं वो तमिलनाडु में भी चार विधानसभा क्षेत्रों में हमारे विधायक हैं। अब बीजेपी तेजी से साउथ में बढ़ेगी।
इंडी गठबंधन सनातन का विरोध करता है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, इंडी गठबंधन सनातन का विरोध करता है। उन्होंने कहा कि, सनातन क्या है? वसुधैव कुटुंबकम ही सनातन है। आत्मवत् सर्वभूतेषु अपने जैसा सबको मानो यह सनातन है। प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो यह सनातन है। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सब निरोग हो, सबका मंगल और कल्याण हो यही तो सनातन है। उदय निधि जी जैसे लोग सनातन को मिटाने की बात करते हैं। सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हैं। सनातन का अपमान भारत का अपमान है और कांग्रेस को भी जवाब देना चाहिए वो उदय निधि जी के बयान से सहमत हैं। इंडी गठबंधन की सनातन के बारे में क्या राय है।
देश में 400 प्लस सीटें जीतेगी भाजपा
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, मदुरै संसदीय क्षेत्र में बीजेपी बहुत मजबूत है, चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। पार्लियामेंट के इंचार्ज, पार्लियामेंट असेंबली इंचार्ज, शहर में अलग-अलग काम बांटे है, मोर्चा और पार्टी के संगठन, बूथ प्रेसिडेंट, इलेक्शन इंचार्ज सभी बन चुके हैं। कुल 5515 बूथ इलेक्शन इंचार्ज हैं और मदुरै लोकसभा सीट हम भारी बहुमत के साथ जीतेंगे, ये हमारी तैयारियों से ही सिद्ध होता है। मदुरै के सांसद एक्टिव भी नहीं हैं और इफेक्टिव भी नहीं हैं, उन्होंने क्षेत्र में ना तो डेवलपमेंट के लिए काम किया और ना जन कल्याण के लिए काम किया है। मोदी जी के नेतृत्व में देश में 400 प्लस सीटों का टारगेट भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है और भाजपा अब तक का सबसे बड़ा बहुमत प्राप्त करेगी। वहीं हमारा टारगेट है देश में 50 % से ज्यादा वोट प्राप्त करना। वहीं तमिलनाडु में भी भारतीय जनता पार्टी 25 प्लस सीटों पर जीत हासिल करेगी।
चार जातियां है किसान, महिला, युवा और गरीब
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास। हम सब भारत माँ के लाल भेद-भाव का कहाँ सवाल हम सब एक हैं और सबका कल्याण हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की चार जातियां कही है, किसान, महिला, युवा और गरीब इन सबके के कल्याण से ही देश समृध्द और सशक्त बनेगा। इन जातियों के लिए प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार ने काम किया है। चौहान ने बताया कि, 2.5 करोड़ लाभार्थियों को फ्री में इलाज की सुविधा मिल रही है। 62 लाख शौचालय बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा भाई-बहनों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है। पहली बार फिशरीज के लिए अलग से मिनिस्ट्री और अलग बजट दिया है। इतना ही नहीं पहली बार मछुआरों के लिए भी किसानों की तरह क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गई है। मछुआरों के लिए डीप सी फिशिंग के लिए बोट्स के आधुनिकीकरण के लिए भी केंद्र सरकार मदद कर रही है।
तमिल संस्कृति को प्रणाम
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तमिलनाडु की जनता बड़ी श्रद्धा से देखती है। मोदी जी दुनिया में कहीं भी गए, उन्होंने महान तमिल भाषा का उल्लेख किया है। पीएम जहां भी जाते हैं तमिल संत, कवि और तमिल संस्कृति की महानता की चर्चा जरूर करते हैं। प्रधानमंत्री जी ने सेंगोल को संसद में स्थापित करके तमिल संस्कृति को प्रणाम किया है।
तमिलनाडु के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, तमिलनाडु के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा की केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को डिवोल्यूशन फंड के रूप में पिछले 9 साल में 2,47,000 करोड़ रुपए दिए हैं। अलग-अलग योजनाओं में 2 लाख 31000 करोड़ रुपए दिए है, जो यूपीए की सरकार से 4 गुना ज्यादा। 2014 से अब तक 58000 करोड़ यहां नेशनल हाइवेज के लिए दिए गए, 3000 करोड़ की लागत से ईस्टर्न कोस्टल हाईवे केंद्र सरकार बनवा रही है और 50,000 करोड़ की लागत से चेन्नई-बैंगलोर एक्सप्रेस वे बन रहा है। चेन्नई मेट्रो फेस-1, फेस-2 के लिए 72,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं। तमिलनाडु के 56 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और जल जीवन मिशन के तहत 84 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है।