भारत में आप कानून के प्रति जवाबदेही हैं भले आप कोई भी व्यक्ति हों-उपराष्ट्रपति

लंदन- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर ने लंदन में ब्रिटेन के भारतीय मूल के सांसदों और पूर्व सांसदों से मुलाकात की।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर ने लंदन में कहा कि भारतीय लोकतंत्र एक ऐसे स्तर पर काम कर रहा है जिसकी तुलना नहीं कि जा सकती। हमारे संस्थान पूरी तरह से स्वतंत्र है। भारत का चुनाव आयोग शेष दुनिया के लिए एक लाइट हाउस है कि कम से कम समय में निष्पक्ष और कुशलता से चुनाव कैसे कराया जा सकते हैं। भारत में आप कानून के प्रति जवाबदेही हैं भले आप कोई भी व्यक्ति हों। कोई भी कानून की पहुंच से बाहर नहीं है और न ही किसी के साथ गलत व्यवहार किया जा सकता है: लंदन