अमृतानंदमयी मठ में सीएम शिवराज ने हथिनी लक्ष्मी को खिलाए फल, कहा: अद्भुत आनंद प्राप्त हुआ
केरल। दक्षिण भारत के प्रवास पर गए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बेहद ही रिलैक्स मूड में नजर आए। सीएम शिवराज ने केरल के कोलम में अमृतानंदमयी मां के आश्रम में हथिनी लक्ष्मी को अपने हाथों से फल खिलाएं।
रविवार को मां अमृतानंदमयी के आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि विश्राम आश्रम में ही किया। यहां सीएम शिवराज के स्वागत के लिए आश्रम में काफी साज-सज्जा की गई थी। सोमवार सुबह सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह ने हथिनी लक्ष्मी को अपने हाथों से सेब, केले और तरबूज खिलाएं। साथ ही सीएम ने आश्रम में पौधारोपण किया, गौशाला की व्यवस्था देखी और गायों को केले खिलाएं। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की कि माता अमृतानंदमयी मठ का दिव्य व अलौकिक वातावरण हृदय को अद्वितीय ऊर्जा से समृद्ध करने वाला है। आज प्रातः अम्मा के मठ में हथिनी लक्ष्मी को अपने हाथ से अन्न और फल ग्रहण कराकर अद्भुत आनंद प्राप्त हुआ।