दमोह स्कूल मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का महत्वपूर्ण बयान
भोपाल- दमोह की गंगा जमुना स्कूल के संबंध में पुलिस को निर्देश दिए हैं कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी आई है उस पर आज ही प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। इस प्रकार की सोच रखने वालों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। दमोह स्कूल केस में PFI से सम्बंध या टेरर फंडिंग की जानकारी पर भी कार्यवाही की जाएगी।
उपरोक्त खबरों के माध्यम से दमोह के गंगा जमुना स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने भी खुले तौर पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ आरोप लगाए हैं। बच्चों का कहना है कि तिलक और कलावा बांधने पर भी हमको मारा पीटा जाता रहा हैं और कुरान की आयतें पढ़ने के लिए भी कहा जाता था। अभिभवकों ने भी स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।