मप्र में चुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण बैठक
भोपाल- मप्र समेत चार अन्य राज्यों में चुनावों की तारीख नजदीक आते ही चुनाव आयोग सक्रिय दिखाई दे रहा हैं आज कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दूसरे दिन बाकी जिलों के कलेक्टर एसपी के साथ शुरू हुई चुनाव आयोग के आला अफसरों की बैठक।
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और अन्य अधिकारियों द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी को लेकर दूसरे दिन की समीक्षा बैठक की।बैठक में प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग ने निष्पक्ष एवं तय तारीखों के बीच चुनाव कराने एवं गाइडलाइन का पालन करवाना बड़ा एजेंडा हैं। कलेक्टर और SP लेवल के अधिकारियों को अपनी मंशा जाहिर करते हुए चुनाव ने प्लान बता दिया।