शिव ‘राज’ कैबिनेट के अहम फैसले मंजूर,इन जिलों को मिले नए मेडिकल कॉलेज

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने मंत्रिमंडल के साथ कैबिनेट की बैठक की। बैठक से पूर्व राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्‘ के गायन किया।
CM शिवराज के मंत्रिमंडल ने मप्र वासियों को सस्ती दरों पर मिलने बीजली बिल में सब्सिडी दी जाती हैं जिसकी राशि मप्र सरकार अपनी ओर से बिजली कंपनी को देती हैं इस बार यह राशि ₹24 हजार करोड़ विद्युत कंपनियों को दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भी शिवराज सरकार का बड़ा फैसला हुआ जिसमें खरगोन, धार, भिण्ड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी गई।
मप्र सरकार सर्वसुविधायुक्त शिक्षा प्रणाली से युक्त 33 CM राइज स्कूलों के निर्माण हेतु ₹1,335.20 करोड़ की राशि स्वीकृत भी की गई।
मप्र के किसानों को मौसम की मार में राहत देने वाली राशि मे बदलाव करते हुए राहत दी गईं जिसमें प्राकृतिक आपदा में केले की फसलों को नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति राशि बढ़ाई गई। अब यह राशि 50% से अधिक नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति राशि आरबीसी 6-4 के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख की गई है। यह बदलाब किसानों को काफी राहत प्रदान करेगा।
वहीं CM शिवराज की इस कार्यकाल की बहुआयामी योजना लाड़ली बहना योजना की मिलने वाली दूसरी किश्त 10 जुलाई को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं के खाते में ₹1-1 हजार की राशि का अंतरण करने की तिथि और व्यवस्था निश्चित की।
मप्र के युवाओं को स्किल करने के लिए उद्योग जगत के साथ मिलकर महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सीखो कमाओ जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू करने की स्वीकृति दी गईं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दीनदयाल रसोई दीनदयाल रसोई ही रहेगी, नाम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। प्रस्ताव था लेकिन परिवर्तन का कोई सवाल नहीं है।