MODI CABINET का अहम फैसला: 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज

- 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक मुफ्त में लगेगा बूस्टर डोज
भोपाल। देशवासियों को हर संकट से बचाने के लिए मोदी कैबिनेट हमेशा आगे रहती है। मोदी कैबिनेट ने अब देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज मुफ्त में लगाने का निर्णय लिया है।
मोदी कैबिनेट ने 15 जुलाई से 18 साल के ऊपर के लोगों को देश भर में कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज मुफ्त में लगाने का फैसला लिया है। 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाया जाएगा। इस फैसले का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वागत किया है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मोदी कैबिनेट के इस फैसले को सराहनीय बताया है।