विधायक आरिफ मसूद को तत्काल गिरफ्तार कर शांतिपूर्ण मतदान कराया जाए : सबनानी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति के प्रदेश संयोजक भगवानदास सबनानी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मध्य विधानसभा के विधायक आरिफ मसूद के वार्ड क्रमांक 40 की सभा में आपराधिक व्यक्तियों द्वारा शस्त्र से मतदाताओं को धमकाने की शिकायत कर विधाकय मसूद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि मध्य विधानसभा के विधायक आरिफ मसूद ने 26 जून को वार्ड क्रमांक 40 में सभा को संबोधित किया था, जिसका वीडियो पत्र के साथ संलग्न किया गया है। इस सभा में उपस्थित व्यक्तियों में से एक व्यक्ति द्वारा हथियार लहराया गया। धारा 144 और आचार संहिता होने के कारण वैध हथियार थानों में जमा कराए जा चुके है। इससे यह सिद्ध होता है कि सभा में जो हथियार लहराया गया है वह अवैध है। आरिफ मसूद द्वारा सभा में आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों को बुलाकर उास क्षेत्र के मतदाताओं को धमकाने और डराने का प्रयास किया गया है। ताकि वे डरकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। आरिफ मसूद का यह प्रयास निश्चित रूप से आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
वीडियों में देखने पर स्पष्ट होता है कि आरिफ मसूद के पास जो व्यक्ति सफेद टोली लगाकर खडा है वह जुबैर मौलाना है, जिसको वर्तमान में जिला बदर किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि आरिफ मसूद अपने साथ भारी संख्या में असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों को साथ लेकर चलते है ताकि मतदाताओं पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा सके।

इस प्रकरण में पुलिस आयुक्त को आर्म्स एक्ट की धारा 5 एवं 24 ए लगाकर विधायक आरिफ मसूद को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जाए ताकि चुनाव प्रचार के शेष दिन में मतदाताओं को असामजिक तत्वों के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव न बना सकें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us