यदि बेच रहे हो ख़राब तेल में तला सामान, तो हो जाओ कार्यवाही के लिए तैयार!
मप्र खाद्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी,टीम ने भोपाल के न्यू मार्केट शिवाजी नगर के हॉकर कॉनर पर छापेमार कार्रवाई की।
इस दौरान समोसे आदि तलने में इस्तेमाल किए जा रहा तेल को किया गया ज़ब्त। ख़राब क्वालिटी के तेल को मौक़े पर ही नाली में बहाया गया।
टीम ने मौक़े पर ही तेल की सैंपल की जाँच की जो की निकला ख़राब। इसके बाद 9 दुकानों से ज़ब्त 30 लीटर तेल को भी नष्ट किया गया।
जहाँ की गई कार्रवाई वहाँ बड़ी संख्या में खानपान करने पहुँचते हैं लोग। मिलावट से मुक्ति अभियान चला रहा है खाद्य विभाग।
लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे ऐसा खाद्य विभाग कर्मचारियों का कहना है। हालांकि इस तरह की कार्यवाही जानकारी मिलने पर ही खाद्य विभाग करता है कभी-कभी विभाग स्वता कार्यवाही करके इस तरह की रोकथाम लाने का प्रयास करता है लेकिन कानून को और सख्त होना पड़ेगा क्योंकि मिलावटखोरों का मुनाफाखोरी के प्रति जो लगाव देखा गया है उससे वे केमिकल मिलावट करके ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ घिनौना कृत्य कर रहे हैं।