डॉक्टर ने यदि सिफारिश से लिया ट्रांसफर तो होगी कार्यवाही, PM मोदी को शिवराज भेंट करेंगे आदिवासियों द्वारा निर्मित बिस्किट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा डिंडोरी जिले की बैठक ली। बैठक में डिंडोरी जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रभारी मंत्री मोहन यादव मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए साफ अंदाज में कहा हैं कि जो डॉक्टर सिफारिश लगवाकर ट्रांसफर लेकर जा रहे हैं, उनको मोहन जी देखें। यह नहीं चलेगा, नहीं तो हम लोगों को सुविधा कैसे देंगे?
मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल की जानकारी भी ली साथ जिला अस्पताल में सभी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे एक्सरे, सोनोग्राफी, ब्लड टेस्ट जैसी सुविधाएँ।
बैठक में डिंडोरी जिले के कलेक्टर ने बताया किनवाचार के अंतर्गत 70 माइक्रो डेयरी चालू कर रहे हैं। कैनाल्स की मिट्टी साफ करवाई गई है।आवास प्लस में 12,368 आवास मिले हैं, जिसमें 8,877 लोगों को स्वीकृत कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे शुभकामना संदेश सभी हितग्राहियों को जाएँ, यह सुनिश्चित करें। डिंडोरी ज़िला प्रशासन को मुख्यमंत्री ने बैठक में अहम निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप गांव में चौपाल लगाओ जिससे लोग अपनी तकलीफ़ बता सकें। लोगों से जाने की राशन वितरण की क्या स्थिति है?अगर राशन बाँटने वाला ठेकेदार गड़बड़ी कर रहा है, तो कलेक्टर कार्यवाई करे।
साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले में चल रही मनरेगा,अमृत सरोवर,सिकल सेल एनीमिया के मामले की जानकारी ली, जिले में संस्थागत प्रसव कम है इसे कलेक्टर मिशन के रूप में लें। हेल्थ फेसेलिटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, संस्थागत प्रसव में हमें आगे बढ़ना है।
आशा, ऊषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिशन मोड पर लाएं। आंगनबाड़ी एडॉप्ट करवाने का काम तेजी से करें। जनता से हमें मोरल सपोर्ट चाहिए। जनता को जोड़ें, प्रबुद्धजनों से बात करें। स्ट्रीट वेंडर योजना की सुविधा, लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य लें। हम टारगेट सेट करें। जनजातीय समाज के जागरूक लोगों को साथ ले लें, अभियान चलाएँ।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से पूछा कि ODOP में क्या किया, बताएँ जिसमें कलेक्टर द्वारा बताया कि कोदो कुटकी 34,400 हेक्टेयर में होता है, इसे12% बढ़ाया जा रहा है, अभी जितना प्रोक्योरमेंट होता है, सब बिक जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी मार्केटिंग-पैकेजिंग करें, इसकी डिमांड बहुत आएगी, इसके लिए प्लानिंग करें और प्रचार प्रसार करें। कोदो कुटकी के बिस्किट और कुकीज़ पैक करके प्रधानमंत्री जी को भेजें। हम उन्हें सूचित करेंगे कि यह आदिवासी जिलें का प्रोडक्ट 100% बिक जाता है। इससे डिंडोरी का नाम होगा।
वनोपज खरीदी की क्या व्यवस्था हुई है?
हमने कुछ उत्पाद के लिए एमएसपी निर्धारित किया है।
आप सुनिश्चित करो कि जनजातीय भाइयों को ठीक से उनका पैसा मिले।
हमारा लक्ष्य गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधारना है।
भू आवासीय अधिकार योजना की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से ली और कहा कि आप जो भी लाभ बाँटें, कार्यक्रम करके बाँटें जिससे लोगों को पता चले। नर्मदा नदी के किनारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ,राशन आपके गाँव योजना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कही कि मेरे पास कुछ अधिकारियों की शिकायत हैं। मैं आपके पास सूची भेजूंगा, आप वेरिफाई करवाएँ और कार्रवाई करे।
मुख्यमंत्री ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि समाज को तोड़ने के कुछ प्रयास चल रहे हैं, दुष्प्रचार खत्म करने के लिए प्रभारी मंत्री और कलेक्टर टीम बनाएँ , बैठक करें और रोडमैप बनाएँ। योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। हमें डिंडोरी में डेडिकेशन के साथ काम करने की जरूरत है। लोगों को जिंदगी हमें बदलना है।