बहन-बेटियों की तरफ बुरी नजर उठाने वालों को छोडूंगा नहीं, उनका सम्मान मेरी लिए सर्वोपरी है: सीएम शिवराज
इंदौर। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने एक बार फिर सर्वाजनिक मंच से बहन-बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों को चेतावनी दी है। सीएम शिवराज ने कहा कि बहन-बेटियों का सम्मान मेरे लिए सर्वोपरी है। वहीं उन्होंने कांग्रेस के राज में देश और प्रदेश को भ्रष्टाचार का केंद्र कहे जाने की बात कही।
सोमवार को इंदौर से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में जनसभा और रोड-शो करने पहुंचे सीएम शिवराज ने प्रदेश हित की अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में मुझे मामा कहते हैं, यहां की बेटियां मेरी भांजियां हैं। अगर किसी ने बहन-बेटियों पर बुरी नजर उठाई तो मैं उसे तबाह कर दूंगा। सीएम ने कहा कि बेटियों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरी है। वहीं सीएम ने कहा कि प्रदेश में हम गुंडे, माफिया, आतंवादियों को पनपने नहीं देंगे। सीएम ने ऐसे लोगों के लिए अपना बुलडोजर तैयार रहने की बात कही।
पीएम मोदी ने बढ़ाया देश का मान: सीएम
सीएम ने शिवराज सिंह ने कहा कि मैं जब सीएम नहींं था और विदेश जाता था तो देखता था कि भारत को लोग सम्मान और इज्जत की नजरों से नहीं देखते थे। कांग्रेस की सरकार के समय विदेशी लोग भारत को भ्रष्टाचार का केंद्र मानते थे, लेकिन पीएम मोदी ने भारत को मान-सम्मान दिलाया। पीएम मोदी का प्रभाव है कि आज रूस और अमेरिका भारत से दोस्ती करना चाहते हैं।