समान नागरिक संहिता कानून (UCC ) के समर्थन में मानव श्रृंखला
इंदौर-भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता कानून(UCC) के पक्ष में देशभर में आम जनता से राय ली जा रही है। इसी कड़ी में देशभर की सोशल मीडिया पर समान नागरिक संहिता। कानून (यूसीसी) को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार के पक्ष में पूरा समर्थन दिया जा रहा है। हालाकि कुछ विघ्नसंतोषी इस नए कानून को लेकर इसका विरोध कर रहे है। लेकिन इंदौर की हिंदू संस्कृति मंच से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने समान नागरिक संहिता कानून का पूर्ण समर्थन करते हुए शहर के बड़ा गणपति चौराहा से एमजी रोड तक एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई जा रही है। जिसका प्रतिनिधित्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हिंदू संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक अमरदीप मौर्य कर रहे है। उक्त जानकारी देते हुए हिंदू संस्कृति रक्षा मंच के मीडिया समन्वय वेदांत शुक्ला ने बताया की दिनांक 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक बड़ा गणपति चौराहा से एमजी रोड की और एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई जा रही है। मानव श्रृंखला बनाने के पूर्व बड़ा गणपति चौराहा पर सुबह 8 हिंदू संस्कृति रक्षा मंच से जुड़े कार्यकर्ता और आमजन इकट्ठा होंगे। इस अवसर पर पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहने वाले है। हिंदू संस्कृति रक्षा मंच के मीडिया समन्वय वेदांत शुक्ला ने बताया की इस दौरान मौजूदा आमजन समान नागरिक संहिता कानून (यूसीसी)को अपना समर्थन देते हुए बड़ी संख्या में मौजूद रहने वाले है। इधर चर्चा में हिंदू संस्कृति रक्षा मंच संयोजक अमरदीप मौर्य ने कहा कि एक देश-एक विधान को लेकर केंद्र सरकार को भारी समर्थन मिल रहा है और इसी के चलते बुधवार 26 जुलाई को बड़ा गणपति चौराहा पर भारी संख्या में आमजन केंद्र सरकार के इस नए कानून का पक्ष लेते हुए मानव श्रृंखला बनाएंगे।