डाॅ गोविंद सिंह को गृहमंत्री की सलाहः शिवराज सरकार पर आरोप लगाने के बजाय अपने विधायकों पर ध्यान दें कांग्रेस
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डाॅ गोविंद सिंह द्वारा शिवराज सरकार के मंत्रियों पर पत्र का जवाब नहीं देने के आरोप लगाने पर बीजेपी नेता जमकर तंज कस रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि डाॅ गोविंद सिंह आरोप लगाने से पहले अपने विधायकों पर ध्यान दें। राष्ट्रपति चुनाव में 19 कांग्रेसी विधायको द्वारा एनडीए समर्थित उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को वोट देने के लिए क्रास वोटिंग की गई थी।
डाॅ गोविंद सिंह द्वारा हाल ही में शिवराज सरकार के मंत्रियों पर कांग्रेस विधायकों के पत्र का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह स्वयं दो माह में 30 पत्र लिख चुके हैं लेकिन मंत्रियों ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले डाॅ गोविंद सिंह अपने विधायकों पर ध्यान दें, वह लोग क्रास वोटिंग कर देते हैं। यह लोग कांग्रेस की तरफ ध्यान नहीं देते सिर्फ आरोप लगाने में लगे रहते हैं। जब हमारी सरकार पर कोई आरोप है ही नहीं तो डाॅ गोविंद सिंह आरोप पत्र कैसे तैयार करेंगे, उन्हें तो सिर्फ कल्पनाओं में आरोप गढ़ने हैं। कांग्रेस जो आरोप लगाएगी वह ख्याली और असत्य ही होंगे।