पूर्व CM दिग्विजय सिंह के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम का पलटवार

भोपाल- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा पर किए गए ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कितनी मासूमियत से यह बात कही है और क्या परिभाषा दी है, यह कभी पीएफआई, सिमी को समझाई है क्या दिग्विजय सिंह ने, सनातन का अपमान करना दिग्विजय सिंह की आदत बन गई है, कमलनाथ और प्रियंका से सवाल पूछना चाहता हूं, संतों के बारे में दिग्विजय सिंह ने जो कहा है, उसका वह समर्थन करते हैं या फिर विरोध अगर विरोध करते हैं तो कार्रवाई करना चाहिए।
प्रसिद्ध कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कल लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर खुलकर विरोध दर्ज किया जिसके बदले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर टिप्पणी की है जिसका विरोध विपक्षी दलों द्वारा किया जा रहा है।