गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज: अपने विधायकों पर ध्यान दें कमलनाथ, कांग्रेस के 54 विधायक बागी हो चुके हैं

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी नेता जमकर तंज कर रहे हैं। कमलनाथ ने कुछ समय पहले विधानसभा चुनाव में फिर से जीतने का दम भरते हुए कहा था कि पिक्चर अभी बाकी है। इस पर बीजेपी नेता चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि कमलनाथ हवा हवाई बयान बाजी करने के बजाय अपने विधायकों पर ध्यान दें।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की पूरी की पूरी फिल्म ही फ्लॉप हो गई है। कमलनाथ तो कई बातें करते रहते हैं उन्होंने नैतिकता की बात कही, उन्होंने कहा कि सौदेबाजी नहीं की लेकिन सब जानते हैं कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में किस कदर सौदेबाजी हुई। कमलनाथ ने तो सौदेबाजी की शुरुआत की थी और अब वही अपने आप को पाक साफ बताने में लगे हुए हैं। अभी एक महीना ही हुआ है कांग्रेस के विधायकों को क्रॉस वोटिंग किए हुए। कल सब लोगों ने सुना है कि जबलपुर के कांग्रेस विधायक ने कमलनाथ के बारे में क्या बोला है। अब तक कांग्रेस के 54 विधायक कमलनाथ के विरोध में कुछ ना कुछ बोल चुके हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर उम्र हावी हो रही इसलिए यह लोग कहीं कुछ भी बोल देते हैं। कांग्रेस ने हर वर्ग को धोखा दिया है।