गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा आरोप: कमलनाथ को झूठ बोलने का शगल है

भोपाल। श्री महाकाल लोक को लेकर अब कांग्रेस और कमलनाथ ने अलग ही राग अलापना शुरू कर दिया है। कांग्रेसियों और कमलनाथ द्वारा कहा जा रहा है कि उनकी सरकार के समय महाकाल काॅरीडोर (श्री महाकाल लोक) प्रस्तावित किया गया था। वहीं इस पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ सिर्फ श्रेय लेने की राजनीति करते हैं और अब झूठ बोलना उनका शगल बन गया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को झूठ बोलने का शगल है। कमलनाथ ने 2 लाख रूपए तक का कर्ज माफ करने का किसानों से झूठ बोला लेकिन कर्ज माफ नहीं किया। कमलनाथ सरकार ने तो बेरोजगारों को 4 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन वह भी नहीं दिया। गृहमंत्री ने कमलनाथ से प्रार्थना की कम से कम महाकाल को तो बख्श दें। 2017 में महाकाल लोक के निर्माण का प्रस्ताव बना, 1 साल में डीपीआर बन कर आई। 2018 में टेंडर लगा था लेकिन उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनते ही इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। 2020 में जब वापस से शिवराज सिंह चौहान सीएम बने तो उन्होंने महाकाल लोक का निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया को फिर से विस्तारित किया। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि कमलनाथ को श्रेय लेने की होड़ में झूठ बोलने का शगल हो गया है।