गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी परीक्षा मामले में कमलनाथ को घेरा

भोपाल- पटवारी चयन परीक्षा में घोटाले को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के तमाम नेताओं पर जुबानी हमला बोला और कहा पर्चियों में नौकरी देने वाले लोग विश्व की आधुनिकतम चयन परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और एक के बाद एक श्रंखलाबद्ध झूठ बोल रहे हैं। पटवारी चयन परीक्षा में सातों टॉपर्स ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है। परीक्षा में हर जवाब की रिकॉर्डिंग होती है। कमलनाथ जी जुबानी जमा खर्च मत कीजिए लिखित में मांगे, सब का जवाब दिया जाएगा। मध्य प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में हो रही है शर्मनाक है कांग्रेसियों द्वारा हिंदी में हस्ताक्षर पर प्रश्न उठाना। जहाँ मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होती हो वहां हस्ताक्षर हिंदी में नहीं तो क्या इटालियन में करेंगे। कांग्रेस के समय में एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं दी बल्कि रोजगार के नाम पर ढोर चराने और बैंड बजाने को लिखित में कहा गया। परीक्षार्थियों की मार्कशीट देख लेते 1 भी परीक्षार्थी के 25 में से 25 नंबर नहीं आये।