गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए कई मामलों पर बयान

*प्रदेश में 5 नए थाने खोले जाएंगे*
प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 5 नए थाने खोले जाएंगे जिसमें भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के कजलीखेड़ा, खरगोन जिला मुख्यालय के पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना, सीधी जिले के मड़वास चौकी और सेमरिया और देवास के कमलापुर चौकी को थाने में उन्नयन किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है
*एनडीपीसी एक्ट मामले के निराकरण के लिए*
वर्तमान में मध्यप्रदेश के 45 जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं, शेष 07 जिलों अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाडी एवं आगर में विशेष न्यायालयों की स्थापना के संबंध में अधिसूचना जारी किए जाने की कार्यवाही की जा रही है,विशेष न्यायालय की स्थापना हो जाने से, इन जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों का त्वरित निराकरण होना संभव हो सकेगा। साथ ही इन प्रकरणों की पैरवी हेतु आने जाने में होने वाला समय एवं धन का अपव्यय भी कम हो सकेगा, इसके अतिरिक्त साक्षियों को संबंधित न्यायालय जाने में भी सुविधा होगी।
*ओवैसी के बयान पर*
धर्मांतरण का कोई भी कुचक्र होगा उसे मध्यप्रदेश में चलने नहीं दिया जाएगा, साक्षी और श्रद्धा पर कभी ओवैसी ने बयान नहीं दिया, जातिगत राजनीति करते हैं,दमोह मामले में पासपोर्ट के जांच के निर्देश दिए हैं, कितनी बार विदेश गए हैं।ओवैसी की मानसिकता देख लो प्रेम जैसे शब्द में कबाब लाए हैं, सवाल लव का नहीं सवाल जिहाद का है, एक और एक मिलते हैं तो वह दो हो जाते हैं पर जिहाद में एक और एक मिलते हैं तो एक ही मिलता है बाकी के 35 टुकड़े हो जाते हैं।
*कमलनाथ पर*
कमलनाथ कुछ भी करले लें सीएम शिवराज जितने आदिवासी हितेषी हैं, कमलनाथ कभी नहीं हो सकते, यह सिर्फ स्वांग कर रहे हैं, कांग्रेस ने कभी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया।
*आईएएस अधिकारी नियाज़ खान पर*
ओवैसी जैसे लोगों को यह समझ लेना चाहिए नियाज खान ने पुस्तक भी लिखी है वह भी उन्हें पढ़ना चाहिए।
*फूल सिंह बरैया के बयान पर*
पहले भी कई बार बोल चुके हैं, जमानत जब्ती वाले लोग लोकतंत्र बनाने और बिगाड़ने की बात करते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us