भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र

भोपाल- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिराज सिंधिया और तमाम मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने गृहमंत्री शाह का स्वागत सत्कार किया।
मप्र भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बैठक में अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में विजय की रणनीति के साथ पार्टी की तैयारियों पर गहराई से मंथन किया। बैठक में विजय संकल्प अभियान शुरू करने की बात अमित शाह ने कही। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विजय संकल्प अभियान शुरू करेगी। इस अभियान में पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटेगी।
गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल आना और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके चुनावी रणनीति पर मंथन करना यह बताता है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जिस प्रकार से चुनाव की कमान अपने हाथों में लेकर मध्यप्रदेश में जीत दर्ज कराना चाहता हैं। साथ ही मप्र के तमाम वो चेहरे जो मप्र में भाजपा के प्रमुख चेहरों में शुमार हैं उन सभी को प्रमुख जिम्मेदारी देकर एक साथ लेकर एक मोर्चे पर काम करना और उसकी मोनिटरिंग केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की जाएगी यह भी स्पष्ट करती हैं। हालांकि चुनाव में यह सब होना सामान्य घटना हैं और अमित शाह एकदम से मप्र में आना और अगली बार की मीटिंग की तारीख तय करके जाना ये असामान्य हैं।