गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में KCR को दी चुनौती
तेलंगाना- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने तेलंगाना सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी-अभी हमारे बंदी संजय को KCR ने जेल में डाल दिया। उनको लगता है कि भाजपा कार्यकर्ता जेल जाने से डरते हैं। KCR कान खोल कर सुन लो यहां एक-एक कार्यकर्ता आपके अत्याचार और जुर्म सहने से डरता नहीं है। हमारी लड़ाई तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक आपको गद्दी से नीचे नहीं उतार देते हैं।
शाह ने कहा कि BRS का चुनाव चिन्ह कार है जिसका स्टीयरिंग मजलिस(ओवैसी) के पास है। अब स्टीयरिंग मजलिस के पास है तो कार की दिशा अच्छी हो सकती है क्या? ये भारत का नक्शा भी बनाते हैं तो उसपर कश्मीर आजाद होता है, आजाद कश्मीर बताकर आपने भारत का अपमान किया है।