22 जनवरी को मध्यप्रदेश में अवकाश, शराब और भांग की दुकानें रहेंगी बंद
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि सभी शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव नेकहा कि 22 तारीख हम सभी के लिए एक अलग प्रकार की तारीख है, इसी दिन अयोध्या में भगवान् श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भी जनभावनाओं के साथ है।
22 जनवरी को अवकाश घोषित
मध्य प्रदेश सरकार अगले एक सप्ताह को राममय बनाने की तैयारी में जुटी है। 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में सरकारी अवकाश भी रहेगा। प्रदेश में 16 से 21 जनवरी तक मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।