पिछले 36 घंटे से भोपाल में भारी बारिश का दौर जारी, लेक प्रिंसेस का एक फ्लोर डूबा
भोपाल। राजधानी में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से सभी डैम ऊफान पर हैं। बड़े तालाब में जलस्तर बढ़ने से एमपी टूरिज्म की लेक प्रिंसेस क्रूज बोट का एक फ्लोर डूब गया। सूचना मिलते ही नगर निगम और एमपी टूरिज्म की टीम बोट को सुरक्षित निकालने में जुट गई है।
राजधानी में हो रही लगातार बारिश से कई कॉलोनियों और मुख्य मार्गों में पानी भर गया है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे से कई जगह हाईटेंशन लाइनों में पेड गिर जाने के कारण कई कॉलोनियों में लाइट कट गई। जगह-जगह हो रहे जलभराव की सूचना मिलते ही भोपाल महापौर मालती राय नगर निगम के कॉल सेंटर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं उन्होंने एमपी नगर जोन-2 स्थित प्रगति पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर हो रहे जलभराव का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था करवाई।
बाइक पर पेड़ गिरने से चालक की हुई मौत
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे प्रकाश तरुण पुष्कर स्विमिंग पूल के समीप भारी बारिश के चलते एक काले रंग की बाइक पर पेड गिर गया। हादसे में बाइक चालक की मौत की खबर है। बाइक साउथ टीटी नगर निवासी मोहम्मद सादिक अख्तर की बताई जा रही है। वहीं सीएम हाउस के समीप स्थित वर्धमान अपार्टमेंट में एक खडी कार में पेड गिर गया, गनीमत रही कि उस समय कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं था। करोंद की कई कॉलोनियों में भी जलभराव की सूचना मिल रही है।
लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण डेम के गेट खुले
बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण बड़े तालाब का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस कारण भदभदा, कलियासोत और केरवा डैम में भी पानी फुल लेवल के समीप पहुंच गया है। पानी का लेवल मेंटेन रखने के लिए कलियासोत डैम के 7 गेट, कलियासोत और केरवा डैम के 5-5 गेट खोले गए हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण ईंटखेड़ी स्थित हलाली डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा। हलाली नदी का पानी ईंटखेडी पुल के ऊपर से गुजर रहा है।