मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। 50 से ज्यादा घरों में आग फैल गई। धमाके में 7 लोगों के मौत की खबर सामने आई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है। इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया और महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरदा हादसे के घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं, साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरदा हादसे के घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं, साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है।
पूर्व सीएम शिवराज ने जताया दुख
पूर्व सीएम शिवराज अपने एक्स हैंडल पर लिखा- हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से इस हृदयविदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है।
ईश्वर से इस हृदयविदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।