नक्सलियों को मार गिराने वाले हॉक फोर्स के जवानों को दिया जाएगा ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड दिया जाएगा- CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों की इस सफलता के बाद बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले, आज के ऑपरेशन में लगे पुलिसकर्मियों, हाक फोर्स के जवानों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड दिया जाएगा।
बता दें, नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बहेला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कादला के जंगल में बालाघाट पुलिस हॉक फोर्स व नक्सलियों के बीच हुई आपसी मुठभेड़ में पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विस्तार दलम प्लाटून 56 व दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को मार गिराया है, हालांकि बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ व आईजी संजय सिंह के जंगल में ही मौजूद होने के कारण इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए तीनों नक्सलियों की उम्र 35 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच है और एक उनमे एक नक्सली ईनामी भी है। मुठभेड़ की यह घटना बहेला थाना क्षेत्र जिला बालाघाट की है।
वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों की इस सफलता के बाद बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले, आज के ऑपरेशन में लगे पुलिसकर्मियों, हाक फोर्स के जवानों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड दिया जाएगा।