हनुमानजी ने चुना जनपद सदस्य, बाबड़िया जमुनिया डंगरौली के युवाओं ने पेश की अनोखी मिसाल
राजधानी भोपाल से चुनाव की सरगर्मी के बीच अनोखा मामला सामने आया है।। बाबड़िया जमुनिया डंगरौली के युवाओं ने एक मिसाल पेश की है बता दें, भोपाल जिले की फंदा जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 12 से तीन उम्मीदवार खड़े थे। बावड़िया कला के लाल सिंह गुर्जर , जमुनिया के नरेंद्र मीना और डंगरौली के राकेश मीणा। नाम वापसी की अंतिम डेट पर तीनों उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से बांसिया गांव के हनुमान मंदिर पर मीटिंग रखी तीनों के नाम की पर्चियां फेंकी गई जिसमें बावड़िया खुर्द निवासी लाल सिंह गुर्जर की पर्ची उठी।
तीनों उम्मीदवारों की विजय हुई तीनों ने आपसी सामंजस्य और समझदारी का जो परिचय दिया है वह नव युवाओं और बाकी गांव के लिए एक बड़ा उदाहरण और मिसाल है। इसी तरह हर गांव के व्यक्ति जागरूक हो जाएं तो ना झगड़ा होगा ना बुराई और ना चुनाव में अनाप-शनाप खर्च हो। हनुमान मंदिर में जनपद सदस्य चुना गया है। मंदिर में पर्ची फेंक कर आपसी सामंजस्य से लाल सिंह गुर्जर जनपद सदस्य चुने गए। इसलिए तो एमपी गजब है सबसे अजब है।