सीएम हाउस में आयोजित हुआ केश शिल्पी सम्मेलन, सर्वसमाज को जोड़ने में सेन समाज की भूमिका महत्वपूर्ण- सीएम शिवराज

भोपाल ! सर्वसमाज को जोड़ने में सेन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। सामाजिक विकास के क्रम में ऐतिहासिक रूप से सेन समाज के लोगों ने अपने प्रति जो विश्वास अर्जित किया है वह समाज की बड़ी धरोहर है। हमारे लगभग सभी संस्कारों में सेन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। समाज ने सत्य,अहिंसा, सामाजिक समरसता, सद्भाव और सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह बात आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित केश शिल्पियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा की सेन समाज ने सदैव परिवारों और समाज को जोड़ने का काम किया है। बदलते समय के साथ, समाज के परम्परागत कार्य के तरीकों में भी बदलाव आ रहा है। समाज की युवा पीढ़ी भी अन्य कौशल और व्यवसायों में अग्रसर हो रही है। राज्य सरकार परम्परागत कार्य के तरीकों में आ रहे बदलाव के अनुसार नई तकनीक को अपनाने में युवाओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही जो युवा, आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तथा ऐसे युवा जो अन्य कौशलों को जीवनयापन के स्रोत के रूप में अपनाने के इच्छुक हैं, उनके लिए भी आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने निवास पधारे केश शिल्पियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं दीप प्रज्वलित कर तथा संत शिरोमणी सेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री चौहान ने केश शिल्पियों के साथ भोजन किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में केश शिल्पी मंडल बनाया गया है। स्ट्रीट वेंडर योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर समाज बंधु परम्परागत व्यवसाय का आधुनिक उपकरणों के साथ बेहतर संचालन कर सकते हैं। आगे अध्ययन और प्रतियोगिता परीक्षा के भाग लेने के इच्छुक युवाओं की हरसंभव सहायता की भी व्यवस्था है। विकास की दौड़ में जो भी पीछे झूट गए हैं उनकी उन्नति के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता देने के प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि संत सेन जी महाराज का जन्म बांधवगढ़ में हुआ। उनके स्मारक के लिए राज्य शासन द्वारा 2 एकड़ भूमि तथा राशि की व्यवस्था की गई है। संत शिरोमणी सेन जी महाराज के भव्य स्मारक के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह स्मारक सामाजिक समरसता के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत बुधनी के ओमप्रकाश सेन, संतोष कुमार,चिमन सेन तथा श्रीमती ऋतु सेन को केश शिल्पी कार्य के आधुनिक स्वरूप में संचालन में सहायता के लिए 10 हजार रुपए का चेक तथा केश शिल्पी कार्य से संबंधित सामग्री की किट भेंट की। इसके साथ ही अन्य नागरिकों को पांच-पांच हजार रुपए के चेक और केश शिल्पी किट भेंट की। सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में सेन समाज के नागरिकों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता तथा अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us