पूर्व प्रधानमंत्री का भव्य स्मारक बनाया जायेगा- मुख्यमंत्री शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर आयोजित ‘ग्वालियर गौरव दिवस’ कार्यक्रम का शुभारंभ अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
मैं ग्वालियर का आभारी हूं, ग्वालियर का गौरव दिवस श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर मनाया जा रहा है।
आज का दिन गौरव, उत्सव और उल्लास का दिन है। आज ग्वालियर रोशनी से जगमग है। सड़कों पर दीपमालिकाएं सजी हुई हैं।
माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के वो शब्द याद आ रहे हैं, जो देशभक्ति का प्रतीक हैं-
यह देश हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है, जीता-जागता राष्ट्रपुरुष है। हिमालय इसका मस्तिष्क है, गौरीशंकर इसकी शिखा है। पंजाब और बंगाल दो विशाल बाहु हैं
…ये अर्पण की भूमि है, ये तर्पण की भूमि है। हम जियेंगे भी इसके लिए और कभी मरना पड़े तो मरेंगे भी इसके लिए।
मरने के बाद हमारी अस्थियां गंगा जी में अर्पित कर दी गईं तो एक ही आवाज आयेगी, भारत माता की जय
ग्वालियर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पूरा रोडमैप तैयार है। उस रोडमैप पर चलकर अद्भुत ग्वालियर को अद्वितीय ग्वालियर बनाएंगे।
ग्वालियर की कचौरियों का तो कोई जवाब ही नहीं है। इसके बिना ग्वालियर का नाश्ता पूरा नहीं होता है। यहां की दाल की कचौरी, प्याज, मसाले और आलू की कचौरी भी लाजवाब है। ग्वालियर के एसएस कचौरीवाले की कचौरियां, अटल जी को भी ग्वालियर की कचौरियां बहुत पसंद थीं।:
अटल जी हिंदीप्रेमी थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में जाकर हिंदी में भाषण दिया। अटल जी के बताए हुए पथ पर चलकर हम आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने वाला हिंदी देश का पहला राज्य है।
ग्वालियर वालों संकल्प लो कि ग्वालियर को हम नंबर वन बनाएंगे। विकास में हम नंबर वन बना देंगे। स्वच्छता और बाकी चीजों में आप ग्वालियर को नंबर वन बनाने में योगदान दें।
ग्वालियर की धरती पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का भव्य स्मारक बनाया जायेगा। जमीन भी आवंटित कर दी गई है। ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है। इसमें उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित कर उनके कार्यों और विचारों को प्रदर्शित करने वाली रचना को हम खड़ा करेंगे
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई विश्व के महान नेता थे। हम सभी उनके कृतित्व, नेतृत्व और व्यक्तित्व पर गर्व करते हैं। अटल जी के द्वारा बताया हुआ मार्ग हम सभी का पथ प्रदर्शक है। अटल जी के व्यक्तित्व को शब्दों में बांधना किसी बड़े साहित्यकार के लिये भी मुश्किल है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को पूरे प्रदेश में हर नगर, हर गाँव के गौरव दिवस आयोजन की योजना प्रारंभ करने के लिये धन्यवाद दिया।
केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की राजनीति में जनसेवा, साहित्य और अध्यात्म का समावेश था। उन्होंने देश की जनता के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आने वाली पीढ़ियाँ भी उन्हें याद करेंगी। श्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में गौरव दिवस मनाने की गौरवमयी परंपरा प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं।
इन्हें मिला ग्वालियर गौरव सम्मान
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा उस्ताद अमजद अली खाँ (सरोद वादक) को संगीत, डॉ. व्ही.के. सारस्वत (रक्षा वैज्ञानिक) को विज्ञान, डॉ. जमाल यूसुफ (ह्दय रोग विशेषज्ञ) को चिकित्सा, इशिका चौधरी (अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) को खेल और ओ.पी. दीक्षित (शिक्षाविद) को शिक्षा के क्षेत्र में ग्वालियर गौरव सम्मान से विभूषित किया गया। सुप्रसिद्ध वीर रस के कवि डॉ. हरिओम पंवार को अटल कवि सम्मान दिया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर ग्वालियर के गौरवशाली अतीत और भावी भविष्य के आयामों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे