मप्र के प्रत्येक गांव की ग्राम सभा होगी पावरफुल

सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के बिछुआ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया।
जब मैं छिंदवाड़ा आता हूँ तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है। हम घोषणा भी करते हैं और उसका पालन भी करते हैं। जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हमने किया है। उसका शिलान्यास भी हमने किया था और भूमिपूजन भी।
बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती। इसलिए मध्यप्रदेश में हमने लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजना बनाई। जिन लाड़ली बेटियों को मैंने गोद में खिलाया था, वह अब कॉलेज जा रहीं हैं और उनकी फीस मामा भरवा रहा है।
लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा राज है। इसलिए मेरी सरकार भोपाल से नहीं गाँव की चौपाल से चलेगी और हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया। हमने तय किया कि सरकारी अधिकारी गाँव-गाँव जाकर आवेदन लेंगे।
जो गरीबों के हक पर डाका डाले, उन्हें सताए उनके लिए मेरे पास एक ही तरीका है, उन्हें नष्ट कर देना। ऐसे लोगों को मैं कभी माफ नहीं कर सकता
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 38 योजनाओं में 83 लाख नाम हमने जोड़े ताकि कोई गरीब वंचित न रहे। जनता के कल्याण के लिए खजाने में कोई कमी नहीं है। आज ही छिंदवाड़ा के विकास के लिए ₹1 हजार करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया है।

लोकतंत्र का लक्ष्य जनता की सेवा है, गरीबों का कल्याण है। जो जन कल्याण के बेहतर कार्य करेगा, उसका मैं सम्मान करुंगा, पुरस्कार दूंगा, लेकिन जो जनता के कामों में गड़बड़ करेगा, गरीबों के अधिकार छीनेगा, उस पर कार्रवाई करूंगा
गाँव की आंगनवाड़ी व स्कूल अच्छे से चलें। बच्चों को मध्यान्ह भोजन ठीक मिले, लोगों का इलाज ठीक हो, यह देखना भी आपका काम है। आओ सब मिलकर सरकार चलाएं। ग्राम सभा को यह अधिकार होगा कि वह स्कूल-आंगनवाड़ी चेक करें।
पेसा अधिकार नियम के तहत जनजातीय समुदाय को कई अधिकार प्राप्त हो रहे हैं। जनजातीय क्षेत्र की जमीन में गड़बड़ी नहीं हो सकती है। हर साल ग्रामसभा के सामने जमीनों की जानकारी रखी जाएगी, गड़बड़ी होने पर वहीं उसका सुधार किया जाएगा
गांव में शराब की दुकान खुले या नहीं, यह तय करने का अधिकार ग्रामसभा को होगा। किसी त्योहार या विशेष आयोजन पर शराब की दुकान बंद रहे, इसका निर्णय भी ग्रामसभा ले सकेगी। ड्राई-डे के लिए कलेक्टर को आवेदन देना होगा
जमीन पर कब्जे या चुनाव लड़ने की नियत से जो लोग जनजातीय बेटियों से शादी करके बाद में उसे धोखा देते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसी प्रवृत्ति पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। बेटियों के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता
अगर पेसा ग्रामसभा के अंदर रेत या पत्थर की खदान जैसे गौण खनिज हैं तो अब उनको सरकार नीलाम नहीं करेगी। अगर ग्रामसभा चाहेगी तो ही उनका सर्वे और नीलामी होगी।
छोटे झगड़ों को निपटाने के लिए ग्रामसभा शांति व विवाद निवारण समिति बनाएगी और कोशिश हो कि गाँव के विवाद गाँव में ही सुलझ जाएं।
मछुआरों का मछली पकड़ने का परंपरागत अधिकार सुरक्षित रखते हुए तालाबों के जल प्रबंधन का अधिकार भी अब पेसा ग्रामसभा को होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के बिछुआ में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले अटल खेल महाकुंभ व विशाल स्वास्थ्य शिविर के कार्ड का विमोचन किया।