राज्यपाल मंगू भाई पटेल ऑक्सीजन सपोर्ट पर, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजीटिव
भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल को सर्दी, जुकाम और बुखार के चलते भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया है। सुबह करवाई गई उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी राज्यपाल को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। सीनियर डॉक्टरों की टीम द्वारा राज्यपाल के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सर्दी, बुखार और जुकाम की शिकायत के चलते शनिवार रात करीब 9 बजे राज्यपाल मंगू भाई पटेल को भोपाल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के सिम्टम्स दिखने पर रविवार सुबह उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, दोपहर में आई जांच रिपोर्ट में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। भोपाल एम्स की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि राज्यपाल के सीने का सिटी स्कैन भी कराया गया है जिसमें हल्का न्यूमोनाइटिस भी दिख रहा है।